पांकी प्रखंड के थाना रोड स्थित हेल्थ केयर हॉस्पिटल में आशी केयर हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श कैंप का विधिवत उद्घाटन प्रमुख पंचम प्रसाद, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह एवं पाकी पंचायत के मुखिया प्रेम प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी डॉ0 रियाज अनवर एवं कैंप के आयोजकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में प्रखंड प्रमुख ने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से प्रखंड क्षेत्र के जरूरतमंद ग्रामीणों को विशेष सुविधा मिलेगा जो बेहद हर्ष की बात है उन्होंने निशुल्क कैंप के आयोजकों की जमकर सराहना भी की।
मौके पर कार्यक्रम के आयोजक आशी केयर हॉस्पिटल के निदेशक अमितेश पाण्डेय जी ने बताया कि इस कैंप में डॉक्टर डॉ रेनू यादव (नई दिल्ली) के द्वारा फ्री कंसल्टेशन, फ्री ब्लड टेस्ट, एवं फ्री में दवाइयां भी दी जाएंगी साथ ही उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों से उक्त कैंप में शामिल होने एवं इसका लाभ उठाने हेतु अपील की।
मौके पर कार्यक्रम में शिविर के आयोजकों समेत चिकित्सक , कर्मचारियों एवं सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।